स्वदेशी पशु विकास के लिए तकनीकी ज्ञान और मानव संसाधन का आदान-प्रदान ब्राजील और हरियाणा के बीच मुख्य हितधारकों के रूप में होगा-जे.पी.दलाल हिसार, 9 जुलाई। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण और पशुपालन एवं डेयरिंग मंत्री जे पी दलाल ने कहा कि स्वदेशी पशुओं की उत्कृष्टता हेतू इंडो-ब्राजील उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना हिसार में की जाएगी, जिसमें स्वदेशी पशु विकास के लिए तकनीकी ज्ञान और मानव संसाधन का आदान-प्रदान ब्राजील के एंब्रापा, लुवास और हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के बीच मुख्य हितधारकों के रूप में किया जाएगा। एनडीडीबी की तर्ज पर इस समझौते पर ब्राजील के एम्ब्रापा और हरियाणा राज्य के साथ हस्ताक्षर भी किए जाएंगे। श्री दलाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ब्राजील दौर पर हैं। इस दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने ब्राजील के डेयरी अनुसंधान केंद्र, रियो-डी-जनारियो के पास जुइज-डी-फोरा में ब्राजील के कृषि अनुसंधान निगम, एम्ब्रापा का दौरा किया। श्री जय प्रकाश दलाल ने स्वदेशी पशुओं के लिए इंडो-ब्राजील उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना के लिए एम्ब्रापा और हरियाणा राज्य के साथ तकनीकी और वैज्ञा...