पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विनोद कुमार जैन ने किया एनिमल बायोटेक्नोलॉजी के 21 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ
लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय हिसार के पशुचिकित्सा कॉलेज के एनिमल बायोटेक विभाग द्वारा 26 मार्च से 15 अप्रैल तक ‘पेप्टाइड संश्लेषण और आणविक जीव विज्ञान में तकनीक" पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक डॉ. विनय जोशी ने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 33 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके है जिनके द्वारा लगभग 400 वैज्ञानिक एवं शोध छात्रों को बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जा चुका है । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 13 वैज्ञानिक, जी.जे.यू., एम.डी.यू व लुवास द्वारा संचालित बाहरी केन्द्रों से वैज्ञानिक भाग ले रहे है।
इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पशुचिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. वी.के. जैन ने कहा कि आज के समय में बायोटेक्नोलॉजी क्षेत्र में शोध की आवश्यकता बन चुकी है । उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में प्रैक्टिकल ज्ञान होना बहुत आवश्यक है तथा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रैक्टिकल के लिए ज्यादा समय रखा गया है । उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी ।
प्रशिक्षण निदेशक व विभागाध्यक्ष डॉ. सुशीला मान ने मुख्य अतिथि डॉ. वी.के. जैन का आभार प्रकट किया व प्रशिक्षण के बारे में बात करते हुए बताया कि आज बायोटेक्नोलॉजी का प्रयोग जीवन के हर क्षेत्र में बढ़ रहा है एवं हम इसके प्रयोग के द्वारा मनुष्य एवं पशुओं में बीमारियों पर नियन्त्रण कर सकते है। इस अवसर पर डॉ. कनिष्ट बतरा ने प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न प्रयोगशाला की ऑरीएंटेशन करवायी ।
कार्यक्रम के अंत में विभाग के वैज्ञानिक डॉ. पवन कुमार ने मुख्य अतिथि एवं विभागाध्यक्ष एवं उपस्थित अन्य वैज्ञानिकों का धन्यवाद किया।