Skip to main content

पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में सत्र 2021-22 के नव प्रवेशित स्नातकोत्तर एवं विद्यावाचस्पति विद्यार्थियों का ओरियन्टेशन कार्यक्रम

जयपुर, 01 जून। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में बुधवार को सत्र 2021-22 के नव प्रवेशित स्नातकोत्तर एवं विद्यावाचस्पति विद्यार्थियों का ओरियन्टेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान की  अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) संजीता शर्मा ने अपने उद्बोधन में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें संस्थान के विभिन्न क्रियाकलापां तथा उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपना लक्ष्य ऊँचा रखने तथा उसे प्राप्त करने के लिए लगातार मेहनत करने की अपील की। विद्यार्थियों को अपने-अपने विषयों में विश्वभर में हो रही उन्नति के बारे में विभिन्न श्रोतों से जानकारियां एकत्रित कर अपने आप को अद्यतन रखने की सलाह दी। विद्यार्थी प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. सुभाष चन्द ने पाठ्यक्रम, समय सारणी, उपस्थ्ति आदि से संबधिंत नियमों की विस्तृत जानकारी दी। सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. वाई.पी. सिंह ने विद्यार्थियों को संस्थान के अनुशासन तथा अन्य जानकारियों से अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थियों के विभिन्न सवालों एवं संकाओं का निराकरण किया। नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं ने अपना परिचय प्रस्तुत किया तथा उपस्थित संकाय सदस्यां के बारे में जानकारी हासिल की। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष/प्रभारी भी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

उत्तर भारत में राहत भरी खबर: हरियाणा की लुवास यूनिवर्सिटी को मिली लम्पी स्किन रोग के सैंपल जांच करने की अनुमति

29-08-2022 पशु चिकित्सा न्यूज़ मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने प्रदेश भर में लम्पी स्किन डिजीज महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सैंपल की टेस्टिंग की अनुमति लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय हिसार को प्रदान कर दी है । गौरतलब है कि अभी लम्पी स्किन डिजीज की जांच के लिए सैंपल को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय उच्च रोग पशु रोग संस्थान, भोपाल प्रयोगशाला(आई.सी.ए.आर.-निषाद) में भेजे जाते थे जिसकी रिपोर्ट आने में 2-3 दिन का समय लगता था। लम्पी स्किन रोग के लिए परीक्षण सुविधाओं के विकेन्द्रीकरण की अवधारणा के साथ भारत सरकार ने लुवास को यह मंजूरी दी है ।  लुवास कुलपति प्रो डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने लुवास को भारत सरकार द्वारा इस अनुमति प्रदान करने पर आभार प्रकट किया और कहा कि जिस प्रकार से यह रोग दिन-प्रतिदिन गोवंशों में फैल रहा है इसकी तुरंत रोकथाम जरूरी है जो कि इस जांच केंद्र के स्थापित होने से शीघ्र हो सकेगी। भारत सरकार के इस निर्देश से इस महामारी के प्रकोप को न सिर्फ हरियाणा प्रदेश बल्कि आसपास के साथ लग...

लुवास के डॉ. रवि दत्त को उदयपुर में दो प्रतियोगिताओं में मिला प्रथम स्थान

लाला लाजपत राय विश्वविद्यालय के पशु प्रसूति शास्त्र व प्रसूति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक, डॉ रविदत्त ने उदयपुर में हाल ही आयोजित २२वीं भारतीय वेटरनरी कांग्रेस, इंडियन एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ वेटरनरी रिसर्च की 39वीं वार्षिक सम्मेलन व राष्ट्रीय संगोष्ठी में उनके अनुसंधान कार्य के लिए सर्वश्रेष्ट मौखिक व पोस्टर प्रस्तुतीकरण के लिए सर्वश्रेष्ठ मौखिक और सर्वश्रेष्ठ पोस्टर का पुरस्कार जीता। `राजस्थान पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा उदयपुर में आयोजित वार्षिक सम्मेलन में "पशु चिकित्सा और सार्वजनिक स्वास्थ्य और उनके कल्याण की बेहतरी के लिए एक स्वास्थ्य में योगदान" के विषय पर 27 वैज्ञानिकों ने सम्मेलन में मौखिक सेशन में अपना शोध प्रस्तुत किया। जिसमें डॉ. रविदत्त ने शुक्राणु माइटोकॉन्ड्रियल लक्षित एंटीऑक्सीडेंट को जोड़कर क्रायोप्रिजर्वेशन के दौरान भैंसों में वीर्य की गुणवत्ता में सुधार पर अपने काम के लिए सर्वश्रेष्ठ मौखिक शोध पुरस्कार प्राप्त किया। यह शोध कार्य उनके स्नातकोत्तर विद्यार्थी डॉ. अर्जुन की मास्टर डिग्री के शोध में डॉ धर्मेंद्र कुमार , डॉ. प्रदीप कुमार  क...

जिले में पशुओं को लंपी स्किन रोग से बचाने के लिए 70 टीमें गठित : उपनिदेशक गौशालाओं में अभी तक 8400 वैक्सीन की दी जा चुकी है खुराक

हिसार, 23 अगस्त। पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने जिले में पशुओं को लंपी स्किन रोग से बचाने के लिए 70 टीमें गठित की हैं। गठित टीमों द्वारा एक सप्ताह के दौरान जिले के सभी पशुओं को वैक्सीन लगा दी जाएगी। यह जानकारी देते हुए विभाग के उपनिदेशक श्री भगवान ने बताया कि लंपी स्कीन बीमारी से बचाव हेतु विभिन्न गौशालाओं आदमपुर, बालसमंद, मोहबतपुर, सीसवाल, नारनौंद तथा उकलाना में 8400 वैक्सीन अभी तक लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग एक लाख 6 हजार गाय/बैल हैं, जिनमें 51 हजार गाय विभिन्न गौशालाओं में हैं। गौशालाओं में लुवास द्वारा गठित की गई टीमों द्वारा वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि जिले में विभाग के 86 अस्पताल व 140 डिस्पेंसरियां हैं। लंपी स्किन रोग के बचाव हेतू गठित की गई प्रत्येक टीम में 5 कर्मचारियों को शामिल किया गया है जिनमें, एक वीएस, एक वीएलडीए तथा शेष स्टाफ के सदस्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सायं तक एक लाख 10 हजार वैक्सीन जहाजपुल के साथ सेंट्रल स्टोर में पहुंच जाएगी। बुधवार से विभाग द्वारा गठित टीमों के कर्मचारी पशुओं को वैक्सीन लगान...