Skip to main content

लुवास के डॉ. रवि दत्त को उदयपुर में दो प्रतियोगिताओं में मिला प्रथम स्थान

लाला लाजपत राय विश्वविद्यालय के पशु प्रसूति शास्त्र व प्रसूति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक, डॉ रविदत्त ने उदयपुर में हाल ही आयोजित २२वीं भारतीय वेटरनरी कांग्रेस, इंडियन एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ वेटरनरी रिसर्च की 39वीं वार्षिक सम्मेलन व राष्ट्रीय संगोष्ठी में उनके अनुसंधान कार्य के लिए सर्वश्रेष्ट मौखिक व पोस्टर प्रस्तुतीकरण के लिए सर्वश्रेष्ठ मौखिक और सर्वश्रेष्ठ पोस्टर का पुरस्कार जीता।

`राजस्थान पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा उदयपुर में आयोजित वार्षिक सम्मेलन में "पशु चिकित्सा और सार्वजनिक स्वास्थ्य और उनके कल्याण की बेहतरी के लिए एक स्वास्थ्य में योगदान" के विषय पर 27 वैज्ञानिकों ने सम्मेलन में मौखिक सेशन में अपना शोध प्रस्तुत किया। जिसमें डॉ. रविदत्त ने शुक्राणु माइटोकॉन्ड्रियल लक्षित एंटीऑक्सीडेंट को जोड़कर क्रायोप्रिजर्वेशन के दौरान भैंसों में वीर्य की गुणवत्ता में सुधार पर अपने काम के लिए सर्वश्रेष्ठ मौखिक शोध पुरस्कार प्राप्त किया। यह शोध कार्य उनके स्नातकोत्तर विद्यार्थी डॉ. अर्जुन की मास्टर डिग्री के शोध में डॉ धर्मेंद्र कुमार , डॉ. प्रदीप कुमार  की देखरेख में केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान, हिसार के सहयोग से करवाया गया था |

वहीं पोस्टर सत्र में डॉ. रवि दत्त ने 140 प्रतिभागियों के बीच एक केस भी प्रस्तुत किया जिसमें वे प्रथम रहे। जिसका विषय "भैंस में गर्भाशय और मूत्राशय के पोस्ट-पार्टम प्रोलैप्स" पर नैदानिक मामले रहा इसमें उन की टीम में डॉ राम निवास, डॉ. सुखबीर रवीश, डॉ. उषा यादव, डॉ.सुजाता जिनागल और डॉ.मोहित कुमार शामिल रहे| कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा, अधिष्ठाता डॉ. गुलशन नारंग, विभागाध्यक्ष डॉ. ए.के. पांडे,  ने उन्हें और उनकी टीम को सफलता और उपलब्धि के लिए बधाई दी और भविष्य के शोध के लिए शुभकामनाएं दीं।


Dr. Ravi Dutt, Assistant Professor, Department of Veterinary Gynecology and Obstructers, Lala Lajpat Rai University of Veterinary & Animal Sciences (LUVAS), Hisar , Haryana bagged Best Oral and Best Poster award in recently held 22nd Indian Veterinary congress, 29th Annual conference of Indian Association for the advancement of Veterinary Research and National Symposium on the theme of “Advancements in Veterinary  Medical Research contributing to  ONE HEALTH for betterment of Animal and Public Health and their welfare” organized by College of Veterinary and Animal Science, Rajasthan University of Veterinary & Animal Sciences in Udaipur.  Dr. Dutt was among the 27 scientists who presented their research in the conference. He bagged best oral for his work on improving semen quality during cryopreservation by adding sperm mitochondrial targeted antioxidant.The research work was conducted in collaboration with Central Institute for Research on Buffaloes, Hisar by his PG Scholar under the supervision of Dr. Dharamendra Kumar, Senior Scientist and Dr. Pradeep Kumar, Scientist.

He also presented a case in poster session among 140 participants in which he stood first. The team of clinical case on “Post-partum prolapse of uterus and urinary bladder in a buffalo” comprised of Dr. Ram Niwas and PG scholars namely Drs. Sukhbir Ravish, Usha Yadav, Sujata Jinagal and Mohit Kumar. The Head of the department Dr. A.K. Pandey, Dean of the college Dr. Gulshan Narang and Worthy Vice chancellor, LUVAS Dr. Vinod Kumar Verma congratulated him and the teams for success and achievement & wished him best of luck for future research.

Popular posts from this blog

उत्तर भारत में राहत भरी खबर: हरियाणा की लुवास यूनिवर्सिटी को मिली लम्पी स्किन रोग के सैंपल जांच करने की अनुमति

29-08-2022 पशु चिकित्सा न्यूज़ मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने प्रदेश भर में लम्पी स्किन डिजीज महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सैंपल की टेस्टिंग की अनुमति लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय हिसार को प्रदान कर दी है । गौरतलब है कि अभी लम्पी स्किन डिजीज की जांच के लिए सैंपल को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय उच्च रोग पशु रोग संस्थान, भोपाल प्रयोगशाला(आई.सी.ए.आर.-निषाद) में भेजे जाते थे जिसकी रिपोर्ट आने में 2-3 दिन का समय लगता था। लम्पी स्किन रोग के लिए परीक्षण सुविधाओं के विकेन्द्रीकरण की अवधारणा के साथ भारत सरकार ने लुवास को यह मंजूरी दी है ।  लुवास कुलपति प्रो डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने लुवास को भारत सरकार द्वारा इस अनुमति प्रदान करने पर आभार प्रकट किया और कहा कि जिस प्रकार से यह रोग दिन-प्रतिदिन गोवंशों में फैल रहा है इसकी तुरंत रोकथाम जरूरी है जो कि इस जांच केंद्र के स्थापित होने से शीघ्र हो सकेगी। भारत सरकार के इस निर्देश से इस महामारी के प्रकोप को न सिर्फ हरियाणा प्रदेश बल्कि आसपास के साथ लग...

कोविड -19 की तरह एलएसडी बीमारी को भी नियंत्रित करने के लिए मिशन मोड पर काम कर रही सरकार: मुख्यमंत्री, हरियाणा

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राज्य के पशुपालकों से अपील करते हुए कहा कि लंपी स्किन बीमारी (एलएसडी) से घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस बीमारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री आज आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। मनुष्यों में एलएसडी वायरस के संक्रमण के संबंध में अफवाहों को स्पष्ट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुपालकों को इस बीमारी से डरना नहीं चाहिए, क्योंकि यह बीमारी मनुष्यों में नहीं फैलती है। इसलिए बीमार पशुओं की देखभाल करने वाले पशुपालकों के लिए डरने की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की तरह हरियाणा एलएसडी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए मिशन मोड पर काम कर रही है। एलएसडी के नियंत्रण के लिए हर स्तर पर वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। अब तक 2,45,249 गौवंश को इस रोग से बचाव के लिए गोट पोक्स टीका लगाया जा चुका है। इसके प्रभावी नियंत्रण के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें की जा रही हैं।   अधिकतम टीकााकरण सुनिश्चिचत करने के लिए व्यापक अभियायन शुरू म...