राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केन्द्र जोधपुर द्वारा 23 फ़रवरी 2022 को ग्राम सोढो की ढाणी में पषुओं में कृत्रिम गर्भाधान के महत्व विषय पर कृषक वैज्ञानिक संवाद का आयोजन किया गया। केन्द्र पर कार्यरत डॉ. अमित कुमार चोटिया ने इस संवाद में पशुपालकों से पशुओं मे नस्ल सुधार के लिए कृत्रिम गर्भाधान तकनीकी बारे में विस्तार से बताया एवं इसमें आ रही विभिन्न समस्याओं पर पषुपालको से संवाद किया। डॉ. मनीष सोनगरा ने कृत्रिम गर्भाधान के लाभ एवं इसके प्रति लोगो मे व्याप्त भ्रांतियों से अवगत कराया गया। इस संवाद में 14 पशुपालकों ने भाग लिया।
लाला लाजपत राय विश्वविद्यालय के पशु प्रसूति शास्त्र व प्रसूति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक, डॉ रविदत्त ने उदयपुर में हाल ही आयोजित २२वीं भारतीय वेटरनरी कांग्रेस, इंडियन एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ वेटरनरी रिसर्च की 39वीं वार्षिक सम्मेलन व राष्ट्रीय संगोष्ठी में उनके अनुसंधान कार्य के लिए सर्वश्रेष्ट मौखिक व पोस्टर प्रस्तुतीकरण के लिए सर्वश्रेष्ठ मौखिक और सर्वश्रेष्ठ पोस्टर का पुरस्कार जीता। `राजस्थान पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा उदयपुर में आयोजित वार्षिक सम्मेलन में "पशु चिकित्सा और सार्वजनिक स्वास्थ्य और उनके कल्याण की बेहतरी के लिए एक स्वास्थ्य में योगदान" के विषय पर 27 वैज्ञानिकों ने सम्मेलन में मौखिक सेशन में अपना शोध प्रस्तुत किया। जिसमें डॉ. रविदत्त ने शुक्राणु माइटोकॉन्ड्रियल लक्षित एंटीऑक्सीडेंट को जोड़कर क्रायोप्रिजर्वेशन के दौरान भैंसों में वीर्य की गुणवत्ता में सुधार पर अपने काम के लिए सर्वश्रेष्ठ मौखिक शोध पुरस्कार प्राप्त किया। यह शोध कार्य उनके स्नातकोत्तर विद्यार्थी डॉ. अर्जुन की मास्टर डिग्री के शोध में डॉ धर्मेंद्र कुमार , डॉ. प्रदीप कुमार क...