लुवास में वेटरनरी एनाटोमी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की 35वीं वार्षिक सम्मेलन एवं इंटरनेशनल संगोष्टी के तकनीकी सत्रों का औपचारिक शुभारम्भ
लुवास में वेटरनरी एनाटोमी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की 35वीं वार्षिक सम्मेलन एवं इंटरनेशनल संगोष्टी के तकनीकी सत्रों का औपचारिक शुभारम्भ आज शुक्रवार कुलपति लुवास डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया इस अवसर पर उनके साथ इंडियन वेटरनरी एनाटोमी एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एवं विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. गुरदियाल सिंह, सेक्रेटरी आई.ए.वी.ए. डॉ. वी.के. मिश्रा, पशुचिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. वी.के. जैन व पशु चिकित्सा शरीर रचना विभाग के विभागाध्यक्ष व सम्मेलन आयोजक डॉ. पवन कुमार उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर देशभर से आए पशु शरीर रचना पर शोध करने के लिए विभिन्न वैज्ञानिकों को 2020 व 2021 वर्ष में उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया । जिसमें डॉ. राम जी प्रसाद (झारखंड) को 2020 व पूर्व कुलपति लुवास डॉ. गुरदियाल सिंह (हिसार) को 2021 के डॉ. एल. एन. दास लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया । डॉ. पी.वी.एस. किशोर (आंध्र प्रदेश) को 2020 व डॉ. आर.एस. सेठी(लुधियाना) को 2021 के डॉ. वी.आर. भाम्बुकर सिल्वर जुबली मेडल फॉर एनाटॉमिस्ट से नवाजा गया । डॉ. एन. अशोक (केरला), को 2020 व डॉ. टी.ए. कन्नन (तमिलनाडु) और डॉ. कमल शर्मा(जम्मू-कश्मीर) को 2021 के इंडियन एसोसिएशन ऑफ वेटरनरी एनाटोमिस्ट्स फेलो अवार्ड से सम्मानित किया गया । डॉ. तेजप्रकाश( हिसार) को 2020 व डॉ. एस.संथिल कुमार(तमिलनाडु) को 2021 में इंडियन जर्नल ऑफ़ एनाटोमी में प्रकाशित उनके अध्ययन के लिए सर्वश्रेष्ठ शोध प्रकाशन के लिए पुरुस्कृत किया गया ।
सभा को सम्बोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने विश्वविद्यालय में हो रही विभिन्न परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने कहा कि पशु शरीर रचना विभाग को नए आयाम तक ले जाने के लिए हमें नए तरीके सोचने होंगे जिसके लिए विभिन्न पशु स्वास्थ्य से सम्बन्धित विभागों को मिलकर काम करना चाहिए।
तकनीकी सत्र की शुरुआत वाईस-प्रेसिडेंट ऑफ़ रिसर्च, सास्काटून, कैनाडा डॉ. बलजीत सिंह के भाषण से हुई । गोरतलब है कि डॉ. बलजीत सिंह इस सम्मेलन में ऑनलाइन से जुड़े थे। उन्होंने अपने भाषण में शरीर रचना एवं उससे संबंधित विज्ञान पर विस्तृत जानकारी दी और कहा कि विभिन्न संस्थान बहुत अच्छा कार्य कर सकते है जिससे पशुओं को विभिन्न बिमारियों से बचाया जा सकें।
विभागाध्यक्ष व आयोजक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि विभिन्न विषयों जैसे कि फोरेंसिक एनाटॉमी, पशु रचना में इस्तेमाल होने वाली विधियाँ, एनिमल्स बायोटेक्नोलॉजी व स्टेम सेल टेक्नोलॉजी और क्लीनिकल एनाटॉमी पर चार तकनीकी सत्रों को आज आयोजित किया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि देश प्रदेश के शोधकर्ताओं ने विभिन्न विषयों पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र प्रस्तुत किए। डॉ. पवन ने बताया कि आज दिन के अंत में वेटरनरी एनाटोमी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की आम सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें विस्तार से शिक्षण, अनुसंधान व विस्तार शिक्षा पर मंथन किया जाएगा
फोटो कैप्शन---
1-इ कॉम्पेंडियम लॉन्च करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. विनोद कुमार वर्मा, अध्यक्ष व पूर्व कुलपति डॉ. गुरदियाल सिंह साथ में सेक्रेटरीआई.ए.वी.ए. डॉ. वी.के. मिश्रा व डॉ. पवन कुमार
2. पूर्व कुलपति लुवास डॉ. गुरदियाल सिंह (हिसार) को 2021 के डॉ. एल. एन. दास लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजते कुलपति लुवास डॉ. विनोद कुमार वर्मा
3. संबोधित करते हुए कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा
4. अवार्ड देते हुए डॉ. विनोद कुमार वर्मा साथ में पूर्व कुलपति एवं अध्यक्ष आई.ए.वी.ए. डॉ. गुरदियाल सिंह