Skip to main content

लुवास की प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. सुशीला मान विज्ञान रतन अवार्ड से सम्मानित

हरियाणा राजभवन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित हरियाणा विज्ञान रत्न एवं हरियाणा युवा विज्ञान रत्न पुरस्कार वितरण समारोह में लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पशुजैव प्रोद्योगिकी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुशीला मान को माननीय राज्यपाल हरियाणा श्री बंडारु दत्तात्रेय  द्वारा विज्ञान रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया | 
डॉ. सुशीला मान को  पशु स्वास्थ्य और उत्पादन में सुधार के लिए वायरल जीनोमिक्स, आणविक महामारी विज्ञान और आणविक निदान के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए 2020-21 के  'हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार' से सम्मानित किया गया है।
डॉ. सुशीला मान का जन्म गांव बालक, जिला हिसार, हरियाणा में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था और उनकी परवरिश उसी ग्रामीण पृष्ठभूमि में हुई जहां की अर्थव्यवस्था में पशु बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विद्यालय के शिक्षकों ने विज्ञान में गहरी रुचि जगाई और उन्हें वेटरनरी वायरोलॉजी में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। डॉ. सुशीला की उत्कृष्ट शैक्षणिक और शोध गतिविधियों में ब्रिटेन के प्रतिष्ठित रॉयल वेटरनरी कॉलेज, लंदन विश्वविद्यालय में पीएचडी और इंस्टीट्यूट फॉर एनिमल हेल्थ, पीरब्राइट, यूके से पोस्ट-डॉक्टरल फेलोशिप भी शामिल है।
डॉ मान ने ब्लूटॉन्ग वायरस और अन्य ऑर्बीवायरस के अनुक्रम विश्लेषण पर असाधारण उच्च प्रभाव अनुसंधान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके शोध ने इन विषाणुओं के आनुवंशिक अध्ययन में क्रांति ला दी, जिससे पशुधन और वन्यजीव महत्व के रोगजनकों का पता लगाने के लिए कई नैदानिक कीटों  के विकास के अलावा सात नई ऑर्बिवायरस प्रजातियों, कई सीरोटाइप और बीटीवी के प्रोटोटाइप की पहचान करना शामिल है ।
अपने शोध करियर के 27 वर्षों के दौरान, उन्होंने 34 एच-इंडेक्स और 81 के आई10-इंडेक्स के साथ 148 पीयर-समीक्षित शोध लेख प्रकाशित किए हैं। उन्होंने यूके, फ्रांस, पुर्तगाल, इटली, हॉलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, चीन और अमेरिका में कई अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में अपने शोध पेपर प्रस्तुत किए हैं। वह विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं के वैज्ञानिक पैनल में हैं और आईसीटीवी के रीओव्यारैलस  वाइरस अध्ययन समूह की सह-अध्यक्ष हैं।
उनकी पेशेवर उत्कृष्टता के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिनमें से कुछ के नाम हैं: राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी की फेलो, राष्ट्रीय पशु चिकित्सा विज्ञान अकादमी की फेलो, आईएसवीआईबी वैज्ञानिक पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ शोधकर्ता पुरस्कार (लुवास) और बायो-केयर महिलाएं वैज्ञानिक पुरस्कार (डीबीटी) आदि  
इस अवसर पर लुवास कुलपति डॉ. विनोद  कुमार वर्मा ने डॉ. सुशीला मान को उनकी मातृ संस्था लुवास का सम्मान बढ़ाने के लिए बधाई दी और कहा कि पूरी पशु चिकित्सा बिरादरी के लिए और विशेष रूप से लुवास विश्वविद्यालय के लिए और प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस उपलब्धि से जुड़े लोगों के लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है।  लुवास के अनुसंधान निदेशक एवं कुलसचिव डॉ. प्रवीन गोयल, पशुचिकित्सा महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. वी.के. जैन, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर डॉ. जे.बी. फोगाट, अन्य अधिकारियों व सभी विभागाध्यक्षों ने डॉ. मान को उनकी इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

Popular posts from this blog

लुवास के डॉ. रवि दत्त को उदयपुर में दो प्रतियोगिताओं में मिला प्रथम स्थान

लाला लाजपत राय विश्वविद्यालय के पशु प्रसूति शास्त्र व प्रसूति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक, डॉ रविदत्त ने उदयपुर में हाल ही आयोजित २२वीं भारतीय वेटरनरी कांग्रेस, इंडियन एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ वेटरनरी रिसर्च की 39वीं वार्षिक सम्मेलन व राष्ट्रीय संगोष्ठी में उनके अनुसंधान कार्य के लिए सर्वश्रेष्ट मौखिक व पोस्टर प्रस्तुतीकरण के लिए सर्वश्रेष्ठ मौखिक और सर्वश्रेष्ठ पोस्टर का पुरस्कार जीता। `राजस्थान पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा उदयपुर में आयोजित वार्षिक सम्मेलन में "पशु चिकित्सा और सार्वजनिक स्वास्थ्य और उनके कल्याण की बेहतरी के लिए एक स्वास्थ्य में योगदान" के विषय पर 27 वैज्ञानिकों ने सम्मेलन में मौखिक सेशन में अपना शोध प्रस्तुत किया। जिसमें डॉ. रविदत्त ने शुक्राणु माइटोकॉन्ड्रियल लक्षित एंटीऑक्सीडेंट को जोड़कर क्रायोप्रिजर्वेशन के दौरान भैंसों में वीर्य की गुणवत्ता में सुधार पर अपने काम के लिए सर्वश्रेष्ठ मौखिक शोध पुरस्कार प्राप्त किया। यह शोध कार्य उनके स्नातकोत्तर विद्यार्थी डॉ. अर्जुन की मास्टर डिग्री के शोध में डॉ धर्मेंद्र कुमार , डॉ. प्रदीप कुमार  क...

उत्तर भारत में राहत भरी खबर: हरियाणा की लुवास यूनिवर्सिटी को मिली लम्पी स्किन रोग के सैंपल जांच करने की अनुमति

29-08-2022 पशु चिकित्सा न्यूज़ मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने प्रदेश भर में लम्पी स्किन डिजीज महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सैंपल की टेस्टिंग की अनुमति लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय हिसार को प्रदान कर दी है । गौरतलब है कि अभी लम्पी स्किन डिजीज की जांच के लिए सैंपल को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय उच्च रोग पशु रोग संस्थान, भोपाल प्रयोगशाला(आई.सी.ए.आर.-निषाद) में भेजे जाते थे जिसकी रिपोर्ट आने में 2-3 दिन का समय लगता था। लम्पी स्किन रोग के लिए परीक्षण सुविधाओं के विकेन्द्रीकरण की अवधारणा के साथ भारत सरकार ने लुवास को यह मंजूरी दी है ।  लुवास कुलपति प्रो डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने लुवास को भारत सरकार द्वारा इस अनुमति प्रदान करने पर आभार प्रकट किया और कहा कि जिस प्रकार से यह रोग दिन-प्रतिदिन गोवंशों में फैल रहा है इसकी तुरंत रोकथाम जरूरी है जो कि इस जांच केंद्र के स्थापित होने से शीघ्र हो सकेगी। भारत सरकार के इस निर्देश से इस महामारी के प्रकोप को न सिर्फ हरियाणा प्रदेश बल्कि आसपास के साथ लग...

कोविड -19 की तरह एलएसडी बीमारी को भी नियंत्रित करने के लिए मिशन मोड पर काम कर रही सरकार: मुख्यमंत्री, हरियाणा

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राज्य के पशुपालकों से अपील करते हुए कहा कि लंपी स्किन बीमारी (एलएसडी) से घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस बीमारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री आज आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। मनुष्यों में एलएसडी वायरस के संक्रमण के संबंध में अफवाहों को स्पष्ट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुपालकों को इस बीमारी से डरना नहीं चाहिए, क्योंकि यह बीमारी मनुष्यों में नहीं फैलती है। इसलिए बीमार पशुओं की देखभाल करने वाले पशुपालकों के लिए डरने की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की तरह हरियाणा एलएसडी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए मिशन मोड पर काम कर रही है। एलएसडी के नियंत्रण के लिए हर स्तर पर वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। अब तक 2,45,249 गौवंश को इस रोग से बचाव के लिए गोट पोक्स टीका लगाया जा चुका है। इसके प्रभावी नियंत्रण के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें की जा रही हैं।   अधिकतम टीकााकरण सुनिश्चिचत करने के लिए व्यापक अभियायन शुरू म...