आज दिनांक 29 मार्च शाम को मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार, चंडीगढ़ के कार्यालय में आयोजित लुवास के मैनेजमेंट बोर्ड की बैठक में लुवास में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है।
इन अधिकारियों में पशु-चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. गुलशन नारंग, अनुसंधान निदेशक डा. नरेश जिंदल, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर शिक्षा डॉ. मनोज रोज, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. डी.एस. दलाल, निदेशक मानव संसाधन विकास एवं प्रबंधन डॉ. एस.एस. ढाका बनाए गए है ।
लुवास प्राध्यापक संगठन के अध्यक्ष डॉ. अशोक मलिक,
सोशल मीडिया अधिकारी डॉक्टर नीलेश सिंधु व लुवास के नॉन टीचिंग एसोसिएशन के प्रधान श्री तरुण तनेजा जी ने नये अधिकारीयों की नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी व आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय ओर प्रगति करेगा।
डॉक्टर देवेंद्र सिंह दलाल (छात्र कल्याण निदेशक व सम्पदा अधिकारी)