पशु चिकित्सा माइक्रोबायोलॉजी विभाग की पी.एचडी. छात्रा भारतीय पशु चिकित्सा कांग्रेस, उदयपुर में हुई सम्मानित
लाला लाजपत राय पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा माइक्रोबायोलॉजी विभाग की पी.एचडी. छात्रा, डॉ. अनु मलिक को आई.ए.ए.वी.आर. के 29 वें वार्षिक सम्मेलन और पशु चिकित्सा अनुसंधान में प्रगति पर राष्ट्रीय संगोष्ठी में "डॉ ऋषेंद्र वर्मा युवा वैज्ञानिक सांत्वना पुरस्कार" से सम्मानित किया गया है। आई.ए.ए.वी.आर. और राजस्थान पशु चिकित्सा महाविद्यालय उदयपुर, राजस्थान द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित पशु और सार्वजनिक स्वास्थ्य और उनके कल्याण की बेहतरी के लिए "एक स्वास्थ्य" में योगदान पर 22वें भारतीय पशु चिकित्सा कांग्रेस द्वारा आयोजित सम्मेलन में, डॉ. अनु मलिक ने "पिचिया पेस्टोरिस का उपयोग करके खमीर अभिव्यक्ति प्रणाली में एंडोटॉक्सिन-न्यूट्रलाइज़िंग सिंगल डोमेन एंटीबॉडी क्लोन (dAb Cl26) की अभिव्यक्ति और लक्षण वर्णन" विषय पर अपने स्नातकोत्तर के शोध कार्य को प्रस्तुत किया। इस कार्य में उनकी टीम में शामिल रहे प्रमुख सलाहकार डॉ. अखिल कुमार गुप्ता, जयदीप कुमार, स्वाति दहिया, अंशुल लाठर, परवीन कुमार, महावीर सिंह और विभागाध्यक्ष नरेश कुमार कक्कड़ । इस उपलब्धि पर कुलपति, लुवास, डॉ विनोद वर्मा और अनुसंधान निदेशक डॉ. नरेश जिंदल ने टीम की निरंतर प्रतिबद्धता की सराहना की और इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। इस शोध कार्य को उत्कृष्टता परियोजना के आला क्षेत्र के तहत भारतीय कृषि अनुसंधान निदेशालय द्वारा वित्त पोषित किया गया था।