लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुचिकित्सा विश्वविद्यालय (लुवास) में वार्षिक स्फूर्ति-2022 खेल महोत्सव का आयोजन
लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुचिकित्सा विश्वविद्यालय (लुवास) में 2 मई से वार्षिक स्फूर्ति-2022 खेल महोत्सव का आयोजन गिरी सेंटर में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन में किया गया। वार्षिक महोत्सव के अंतिम दिन विश्वविद्यालय के कुलसचिव व पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ गुलशन नारंग एवं छात्र कल्याण निदेशक डॉ. डी. एस. दलाल कार्यक्रम के समापन समारोह में उपस्थित रहे।
विद्यार्थियों द्वारा इस खेल महोत्सव का आयोजन छात्र कल्याण निदेशक डॉ. डी.एस. दलाल की अगुवाई में किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खेल महोत्सव का शुभारम्भ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस महोत्सव में खेल के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के संगीत, नृत्य व चुटकलों से विद्यार्थियों ने दर्शकों का मनोरंजन कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
छात्र कल्याण निदेशक डॉ. डी.एस. दलाल ने बताया कि वार्षिक महोत्सव स्फूर्ति-2022 में विभिन्न खेलों जैसे टेबल टेनिस, शतरंज, पंजा लड़ाओ आदि का आयोजन किया गया। टेबल टेनिस में स्नातक पशुचिकित्सा विज्ञान के चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थी प्रथम रहे वहीं पंजा लड़ाओ प्रतियोगिता के ओपन भार में प्रदीप अहलावत प्रथम रहा, छोटे भार में वी.एल.डी.ए. का हिमांशु प्रथम रहा और लड़कियों में दीया पंडिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विश्वविद्यालय के खेल विभाग के इंचार्ज डॉ यशवंत और डॉ सतबीर शर्मा ने विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और लगन को सराहा और उनको शुभकामनाएं दी और अंत में कार्यक्रम आयोजन में सहयोगी साहिल बंसल, पुरू, दीया आदि विद्यार्थियों को बधाई दी।
फोटो कैप्शन- कुलसचिव व पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ गुलशन नारंग एवं छात्र कल्याण निदेशक डॉ. डी. एस. दलाल प्रतिभागियों को हौसला अफजाई करते व विजेताओं को सम्मानित करते हुए साथ में खेल इंचार्ज डॉ यशवंत और डॉ सतबीर शर्मा