राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालयों को वित्तीय सहायता की जगह बजट को लोन के रूप में देने का होगा डटकर विरोध
हरियाणा यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के आह्वान पर राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालयों को बजट अनुदान की जगह लोन के रूप में देने के विरोध में आज विश्वविद्यालय परिसर में लुवास प्राध्यापक संघ ने धरना दिया इसके बाद एसोसिएशन ने कुलपति महोदय डॉ. विनोद कुमार वर्मा को ज्ञापन सौपा |
हरियाणा सरकार द्वारा लुवास को वित्तीय सहायता की जगह बजट को लोन के रूप में देने का निर्णय गरीब एवं ग्रामीण छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित करने की साजिश है यह सरकारी विश्वविद्यालयों को प्राइवेट हाथों में देने के लिए किया जा रहा है । वहीं विश्वविद्यालय में शिक्षकों एवं गैर शिक्षकों की नौकरियों पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है क्योकिं विश्वविद्यालय यह ऋण चुकाने में सक्षम नही है ।
सेक्रेटरी लुवास्ता ने बताया कि अगर सरकार बात नही मानती तो विरोध कार्यक्रम राज्य स्तरीय होगा एवं इसकी आगामी रूपरेखा तैयार करने के लिए हरियाणा के सभी विश्वविद्यालयों की बैठक आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष डॉ इंदु, सचिव डॉ अमित पूनिया, डॉ मान सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. सुमित महाजन डॉ. राजेश कुमार, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. सतीश जांगड़ा, डॉ. अंसुल लाठर, डॉ. स्वाति दहिया और डॉ गौरव चराया उपस्थित रहे ।