लाला लाजपत राय पशु-चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय हिसार में 28 मई को वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच आयोजित किया गया इस अवसर पर अर्जुन अवॉर्डी (इंटरनेशनल बॉक्सर) श्री मनदीप जांगड़ा उपस्थित रहे।
वॉलीबॉल मैच का फाइनल लुवास फैकल्टी व 3rd ईयर के मध्य खेला गया । इस मुकाबले में दोनों टीम के बीच कड़ी टक्कर हुई जिसमें 3rd ईयर ने बाजी मार कर ट्रॉफी को अपने नाम किया।
छात्र कल्याण निदेशक लुवास डॉ. डी.एस. दलाल ने श्री मनदीप जांगड़ा का इस उपलक्ष्य पर पहुंचने के लिए धन्यवाद दिया तथा खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि गिनवाते हुए उनसे प्रेरणा लेने तथा खेल भावना को अपने अंदर जागृत रखने की अपील की।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर श्री मनदीप जांगड़ा ने खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल में हार हो या जीत दोनो ही अवस्था में खिलाड़ी को अपना मनोबल ऊंचा रखना चाहिए तथा सदैव आगे बढ़ते रहना चाहिए।
कुलपति लुवास डॉ विनोद कुमार वर्मा जी ने दोनो टीम को बधाई दी तथा स्टूडेंट्स को खेल कूद में बढ़-चढ़ कर हिसा लेने को प्रोत्साहित किया । लुवास स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ सतबीर शर्मा जी के निर्देशन में अक्षय , मनीष, योगेंद्र, संजू द्वारा आयोजित लुवास वॉलीबॉल टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों ने भाग लिया था।