1 जून विश्व दुग्ध दिवस के उपलक्ष में लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय हिसार के डेयरी साइंस कॉलेज द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज मंगलवार 31 मई को डेयरी साइंस कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके विषय थे महिला सशक्तिकरण एवं डेयरी, डेयरी के क्षेत्र में युवाओं के लिए उद्यमिता के अवसर, डेयरी क्षेत्र में स्थिरता व आर्थिक विकास और आजीविका सृजन में डेयरी की भूमिका ।
विश्व दुग्ध दिवस के विषय में जानकारी देते हुए अधिष्ठाता डेयरी साइंस कॉलेज एवं अनुसंधान निदेशक डॉ. नरेश जिंदल ने बताया कि समाज में जागरूकता फ़ैलाने के लिए इन कार्यक्रमों को आयोजन किया जा रहा है।
आज आयोजित प्रतियोगताओं में हिसार शहर के स्कूलों के विद्यार्थियों व लुवास विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों नें बढ़- चढ़ कर भाग लिया। जिनका उत्साह देखते ही बनता था, वहीं आयोजित भाषण प्रतियोगिता में उपस्थित आर्मी पब्लिक स्कूल की कक्षा पांचवी की छात्रा आद्या के भाषण को सभी ने बहुत सहाराया क्योकिं वे सभी वक्ताओं में सबसे छोटी वक्ता उपस्थित थी जिसके आत्मविश्वास और भाषण देने की कला ने सभी को अभिभूत कर दिया। भाषण प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. रचना व डॉ. सतीश जांगड़ा, पोस्टर प्रतियोगिता में डॉ. इंदु व डॉ. शालिनी अरोड़ा थी। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक कमेटी में डॉ. स्वाति दहिया, डॉ. विशाल शर्मा, डॉ. दीपिका लाठर व डॉ. तरुण गुप्ता शामिल रहे ।
इस अवसर पर डेयरी साइंस महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं अनुसंधान निदेशक डॉ. नरेश जिंदल मौजूद रहे तथा उन्होंने चल रही प्रतियोगताओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कल विश्व दुग्ध दिवस के अवसर पर लुवास के पशुचिकित्सा सभागार में सुबह रंगोली प्रतियोगिता व फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा और कल ही दोपहर बाद समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा जिसमें मुख्य अतिथि कुलपति लुवास डॉ. विनोद कुमार वर्मा द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये जायेंगे।
इस अवसर पर डेयरी साइंस कॉलेज के आध्यापक, सहायक प्राध्यापक डॉ. रचना, डॉ. सतीश जांगड़ा, डॉ. तेजिन्द्र पाल सिंह, डॉ. इंदु, डॉ. संदीप, डॉ. वंदना, डॉ. रुभी व डॉ. शालिनी अरोड़ा व डेयरी साइंस कॉलेज के सभी विद्यार्थी व कर्मचारी उपस्थित रहे।