आज दिनांक 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर लुवास के एनाटोमी विभाग के सामने पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम छात्र कल्याण निदेशालय द्वारा आयोजित किया गया। लुवास्टा ने रोहिड़ा एवं जांडी के पौधों का प्रबंध किया। इस अवसर पर लुवास के कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा उन्होंने त्रिवेणी लगाकर आज के कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद छात्र कल्याण निदेशक डॉ. डी.एस. दलाल, अध्यक्ष लुवास टीचिंग एसोसिएशन डॉ. अशोक मलिक व सेक्रेटरी लुवास्टा डॉ. अमित पूनिया ने कुलपति महोदय को पौधा भेंट करके उनके प्रति धन्यवाद प्रकट किया।
इस अवसर पर अनुसंधान निदेशक डॉ. नरेश जिंदल, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. डी.एस. दलाल, विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. डी.एस. दहिया, डीन पी.जी.एस. डॉ. मनोज रोज, डायरेक्टर एच.आर.एम. डॉ. एस.एस. ढाका, लैंडस्केप ऑफिसर डॉ. सज्जन सिहाग, एस.पी.ओ. डॉ. प्रवीन, लुवास्टा प्रेसिडेंट एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अशोक मलिक, सचिव लुवास्टा डॉ. अमित पूनिया, लुवास नॉन टीचिंग प्रधान श्री तरुण तनेजा, प्राध्यापक एवं छात्र उपस्थित थे।
सभी अधिकारीयों एवं छात्रों ने इस अवसर पर रोहिड़ा एवं जांडी के पौधे लगाए। डॉ. अशोक मलिक ने कहा कि लुवास्टा इन पौधों की 2 वर्षों तक देखभाल करेगा ताकि आज का कार्यक्रम महज औपचारिकता न रहे।
इस अवसर पर अधिकारीयों, प्राध्यापकों एवं छात्रों को कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने कहा कि आज पेड़ लगाने की बहुत आवश्यकता है जिससे वातावरण में मौजूद प्रदूषण को कम किया जा सके। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि हम प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल कम से कम करें तथा जहाँ तक संभव हो कैंपस में साइकिल का प्रयोग करें। उन्होंने जल के उचित उपयोग की भी सलाह दी क्योंकि आने वाले समय में इसकी कमी होने जा रही है। इसलिए वर्षा का जल संग्रहण भी आवश्यक है। अंत में उन्होंने छात्र कल्याण निदेशक और लुवास्टा को आज का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी।