05-08-2022: लुवास में हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों व आयोजनों की समीक्षा के लिए कुलपति महोदय की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन
05-08-2022: हिसार
पशुचिकित्सान्यूज़/Vetnews
लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में आज़ादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा के अंतर्गत कार्यकर्मो की समीक्षा की गई। आज कुलपति सचिवालय में कुलपति प्रोफेसर (डा.) विनोद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव, छात्र कल्याण निदेशक, निदेशक आई. पी.वी एस, निदेशक विस्तार शिक्षा, निदेशक मानव संसाधन प्रबंधन, विभागों के विभागाध्यक्ष, हॉस्टल वार्डन, कक्षा प्रभारी, जनसंपर्क अधिकारी एवं प्रेसिडेंट लुवास्ता व नॉन टीचिंग प्रधान उपस्थित रहे। बैठक में कुलपति महोदय ने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की जानकारी ली। प्रोफेसर (डा.) विनोद कुमार वर्मा ने सभी कक्षा प्रभारियों से छात्रों को तिरंगा के महत्व के लिए जागरूक करने को कहा और आवाहन किया कि सभी छात्र 13 से 15 अगस्त को अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगे को अपनी प्रोफाइल फोटो बनाएंगे।
छात्र कल्याण निदेशक डा. देवेन्द्र सिंह दलाल ने तैयारियों और गतिविधियों का ब्योरा देते हुए बताया कि लुवास में छात्र कल्याण निदेशालय की तरफ से 4 से 9 अगस्त तक विभिन्न कार्यकर्मो का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 4 अगस्त से की जा चुकी है जिसमें छात्राओं के लिए गोदावरी हॉस्टल के सामने खो-खो स्पर्धा का आयोजन किया गया। इसी कड़ी से जुड़ते हुए टेबल टेनिस, टग ऑफ़ वॉर, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल,कैरमबोर्ड व वृक्षारोपण अभियान 4 से 9 अगस्त तक चलाया जायेगा । उन्होंने बताया की 9 अगस्त को तिरंगे के सम्मान में विश्वविद्यालय से प्रभात फेरी निकाली जाएगी जिसमे विद्यार्थी, कर्मचारी व आम जन भी जुड़ेगा।
पशु विज्ञान कॉलेज के अधिष्ठाता डा. गुलशन नारंग ने बताया की 5 अगस्त को अधिष्ठाता कार्यालय/लेखानियंत्रक कार्यालय के कर्मचारियों व् इंटर्नशिप के छात्रों द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफसर डॉ. विनोद कुमार वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।उन्होंने वहां उपस्थित छात्रों, विभागाध्यक्षों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि हर व्यक्ति कम से कम 10 अन्य व्यक्तियों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने को प्रेरित करें।
डॉ. नारंग ने बताया कि लुवास कॉलेज के साहित्यिक और सांस्कृतिक क्लब द्वारा 8 अगस्त को विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता और कविता पाठन की प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया जायेगा। यह दोनों प्रतियोगितायें "तिरंगा- हमारे राष्ट्र का गौरव" विषय पर होगी और उसी दिन 8 अगस्त को वेटरनरी सभागार में श्रीमती एकता भ्याण, पैराओलम्पियन देश भक्ति पर व्याख्यान देंगी और सभी को हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगी। 10 तारीक को लुवास कुलपति सचिवालय के सामने वृक्षारोपण किया जाएगा और साथ ही विभागों के विभागाध्यक्ष, हॉस्टल वार्डन व् विद्यार्थियों में तिरंगा वितरण किया जायेगा, जिन्हे वह सब 13 से 15 अगस्त तक अपने घरो में फहराएंगे। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को नए परिसर में कुलपति महोदय व अधिकारियो द्वारा वृक्षारोपण किया जायेगा।
फोटो - कुलपति डॉ. विनोद कुमार पौधारोपण करते हुए साथ में अन्य अधिकारी व छात्र