हिसार 25 अगस्त 2022
पशु चिकित्सा न्यूज़
लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा गोवंशो को लम्पी बीमारी से बचाने के लिए गोशालाओं में टीकाकरण की आज वीरवार से शुरूआत कर दी| टीकाकरण अभियान की शुरुआत कमलगिरी गोशाला कुलेरी एवं श्री वैष्णव अग्रसेन गोशाला अग्रोहा से की गई| पहले चरण में कुलेरी गोशाला में 286 व अग्रोहा गोशाला में 259 गोवंश का टीकाकरण किया गया|
टीकाकरण के साथ साथ, गोशालाओं के स्टाफ मेम्बर व आसपास के पशुपालकों को लम्पी चरम रोग से बचाव के लिए जागरूक किया गया| टीमों का नेतृत्व डॉ. विशाल शर्मा एवं डॉ. सतबीर शर्मा द्वारा किया गया| शुक्रवार के लिए डाटा, शाहपुर, कनोह, साबरवास, सिवानी बोलान, लान्धड़ी, खासा महाजन एवं चिकनवास गाँवों की गोशालाओं का चयन किया गया है जिसके लिए 11 टीमों का गठन कर दिया गया है|