Skip to main content

लुवास में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान में आयोजित की जा रही गतिविधियों में आज 8 अगस्त को तिरंगा पर एक कविता पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

 
लुवास में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान में आयोजित की जा रही गतिविधियों में आज 8 अगस्त को तिरंगा पर एक कविता पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें की लुवास के पशुचिकित्सा महाविद्यालय एवं डेयरी साइंस एवं टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर एच.सी.एस. एवं पैरा ओलंपिक टोक्यो सुश्री एकता भ्यान द्वारा एक गेस्ट लेक्चर भी दिया गया जिससे की छात्रों में देशभक्ति की भावना प्रज्वलित हो सके ।  

आज आयोजित दोनों प्रतियोगिता में विषय ‘तिरंगा- हमारे राष्ट्र की शान’ था ।  भाषण प्रतियोगिता में विजेताओं में बी.वी.एस.सी. फोर्थ ईयर छात्र अभिषेक चौहान प्रथम, बी.वी.एस.सी. सेकंड ईयर छात्र अन्शुला द्वितीय व बी.वी.एस.सी. थर्ड इयर छात्र आशीष तृतीय स्थान पर रहे ।  वहीं आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता में बी.वी.एस.सी. फोर्थ ईयर स्टूडेंट रमन मोर प्रथम, गर्वित द्वितीय व बी.वी.एस.सी. थर्ड ईयर की छात्रा कीर्ति तृतीय रही ।

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि सुश्री एकता भ्यान का स्वागत करते हुए लुवास के कुलसचिव एवं पशुचिकित्सा महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. गुलशन नारंग ने कहा कि आज यह विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा की बात है कि एकता भ्याण जी हमारे बीच में है जिन्होंने अपने शारीरिक विकलांगता से पार पाकर न केवल ओलम्पिक में भारत का नाम रोशन किया अपितु इसके साथ –साथ ये हरियाणा प्रदेश की प्रशासनिक सेवा अधिकारी भी है जो हमें इस बात की प्रेरणा देते है कि हम अपनी कमियों पर ध्यान न देकर जो हमारी अच्छाईयां है यदि उन पर ध्यान दें तो जीवन में अच्छा किया जा सकता है ।  उन्होंने एकता जी का विश्वविद्यालय में पधारने पर अभिनन्दन किया तथा साथ- साथ उन्हें विश्वास दिलाया कि लुवास समय- समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा जिससे की छात्रों, अध्यापकों एवं कर्मचारियों में देश के प्रति देश प्रेम की भावना पैदा हो एवं देश के प्रति अपने कर्तव्यों को वे बखूबी निभा सकें ।

इस अवसर पर अपने संबोधन में सुश्री एकता  भ्याण   ने कहा कि जरूरी नहीं है कि हर आदमी फौज में जाएं या स्पोर्ट्स के माध्यम से देश का नाम रोशन करें परन्तु जो हमारी छोटी- छोटी ड्यूटीज है जैसे कि ट्रैफिक रूल का पालन करना है और इस पर्यावरण के प्रति जो हमारे कर्तव्य है, इसके साथ- साथ महिलाओं की भागीदारी हर क्षेत्र में बढाने की बात है या जो इस समाज का वंचित तबका है हम उनकों सहयोग देकर ऊपर उठायें की ताकि वो भी देश की प्रगति में हमारे बराबर योगदान दे सकें इसके साथ- साथ उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपनी कमजोरियों पर नही अपनी ताकतों पर ध्यान देना होगा ।  उन्होंने वहां सभी से आह्वान किया कि ‘हर-घर तिरंगा’ अभियान केवल 11-14 अगस्त तक सीमित न रहकर यह हमारे दिलों में होना चाहिए कि हम तिरंगे के प्रति हमेशा सम्मान करें, राष्ट्र में देश प्रेम की भावना मजबूत करें, आपसी भाई-चारा कायम करें और इसके साथ-साथ अपने कर्तव्यों का बखूबी पालन करें जिससे की हमारा राष्ट्र एक उन्नत राष्ट्र बन सके।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. धर्मबीर सिंह दहिया ने कहा कि आज का दिन बहुत शुभ दिन है जो कि हमारे बीच में एकता भ्यान जी जिन्होंने अपनी शारीरिक विकलांगता से पार पाके न केवल देश का नाम रोशन किया है अपितु वो एक अच्छी नौकरी पर भी तैनात है उन्होंने कहा कि तिरंगा इस देश के लिए शान की बात है और खासकर की फौज और जो स्पोर्ट्स पर्सन्स है जब ये मेडल जीतते है तो जब यह तिरंगा लहराते है तो पुरे देश का सीना गर्व से फूल जाता है ।  इसी प्रकार जब कोई फौजी शहीद होके घर आता है तो उसके घरवाले दुख भूलकर तिरंगे में लिपटे उसके शरीर को देख कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते है ।  

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. नेहा ठाकुर द्वारा किया गया अंत में डॉ. नेहा ठाकुर ने सभी विश्वविद्यालयों के अधिकारियों, विभागाध्यक्षों, सुश्री एकता भ्याण जी एवं सभागार में उपस्थित छात्रों एवं प्राध्यापकों एवं नॉन टीचिंग कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया कि वो हर-घर तिरंगा अभियान में भागीदार बन कर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है

Popular posts from this blog

लुवास के डॉ. रवि दत्त को उदयपुर में दो प्रतियोगिताओं में मिला प्रथम स्थान

लाला लाजपत राय विश्वविद्यालय के पशु प्रसूति शास्त्र व प्रसूति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक, डॉ रविदत्त ने उदयपुर में हाल ही आयोजित २२वीं भारतीय वेटरनरी कांग्रेस, इंडियन एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ वेटरनरी रिसर्च की 39वीं वार्षिक सम्मेलन व राष्ट्रीय संगोष्ठी में उनके अनुसंधान कार्य के लिए सर्वश्रेष्ट मौखिक व पोस्टर प्रस्तुतीकरण के लिए सर्वश्रेष्ठ मौखिक और सर्वश्रेष्ठ पोस्टर का पुरस्कार जीता। `राजस्थान पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा उदयपुर में आयोजित वार्षिक सम्मेलन में "पशु चिकित्सा और सार्वजनिक स्वास्थ्य और उनके कल्याण की बेहतरी के लिए एक स्वास्थ्य में योगदान" के विषय पर 27 वैज्ञानिकों ने सम्मेलन में मौखिक सेशन में अपना शोध प्रस्तुत किया। जिसमें डॉ. रविदत्त ने शुक्राणु माइटोकॉन्ड्रियल लक्षित एंटीऑक्सीडेंट को जोड़कर क्रायोप्रिजर्वेशन के दौरान भैंसों में वीर्य की गुणवत्ता में सुधार पर अपने काम के लिए सर्वश्रेष्ठ मौखिक शोध पुरस्कार प्राप्त किया। यह शोध कार्य उनके स्नातकोत्तर विद्यार्थी डॉ. अर्जुन की मास्टर डिग्री के शोध में डॉ धर्मेंद्र कुमार , डॉ. प्रदीप कुमार  क...

उत्तर भारत में राहत भरी खबर: हरियाणा की लुवास यूनिवर्सिटी को मिली लम्पी स्किन रोग के सैंपल जांच करने की अनुमति

29-08-2022 पशु चिकित्सा न्यूज़ मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने प्रदेश भर में लम्पी स्किन डिजीज महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सैंपल की टेस्टिंग की अनुमति लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय हिसार को प्रदान कर दी है । गौरतलब है कि अभी लम्पी स्किन डिजीज की जांच के लिए सैंपल को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय उच्च रोग पशु रोग संस्थान, भोपाल प्रयोगशाला(आई.सी.ए.आर.-निषाद) में भेजे जाते थे जिसकी रिपोर्ट आने में 2-3 दिन का समय लगता था। लम्पी स्किन रोग के लिए परीक्षण सुविधाओं के विकेन्द्रीकरण की अवधारणा के साथ भारत सरकार ने लुवास को यह मंजूरी दी है ।  लुवास कुलपति प्रो डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने लुवास को भारत सरकार द्वारा इस अनुमति प्रदान करने पर आभार प्रकट किया और कहा कि जिस प्रकार से यह रोग दिन-प्रतिदिन गोवंशों में फैल रहा है इसकी तुरंत रोकथाम जरूरी है जो कि इस जांच केंद्र के स्थापित होने से शीघ्र हो सकेगी। भारत सरकार के इस निर्देश से इस महामारी के प्रकोप को न सिर्फ हरियाणा प्रदेश बल्कि आसपास के साथ लग...

कोविड -19 की तरह एलएसडी बीमारी को भी नियंत्रित करने के लिए मिशन मोड पर काम कर रही सरकार: मुख्यमंत्री, हरियाणा

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राज्य के पशुपालकों से अपील करते हुए कहा कि लंपी स्किन बीमारी (एलएसडी) से घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस बीमारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री आज आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। मनुष्यों में एलएसडी वायरस के संक्रमण के संबंध में अफवाहों को स्पष्ट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुपालकों को इस बीमारी से डरना नहीं चाहिए, क्योंकि यह बीमारी मनुष्यों में नहीं फैलती है। इसलिए बीमार पशुओं की देखभाल करने वाले पशुपालकों के लिए डरने की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की तरह हरियाणा एलएसडी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए मिशन मोड पर काम कर रही है। एलएसडी के नियंत्रण के लिए हर स्तर पर वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। अब तक 2,45,249 गौवंश को इस रोग से बचाव के लिए गोट पोक्स टीका लगाया जा चुका है। इसके प्रभावी नियंत्रण के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें की जा रही हैं।   अधिकतम टीकााकरण सुनिश्चिचत करने के लिए व्यापक अभियायन शुरू म...