Skip to main content

Posts

26-09-2022: आर.पी.वी.टी. 2022 का परीक्षा परिणाम घोषितमेरिट में राकेश चौधरी एवं प्रवीण कुमार रहे प्रथम स्थान पर

बीकानेर, 26 सितम्बर। वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट 2022 का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने प्रातः 10ः30 बजे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आर.पी.वी.टी. का परिणाम ऑनलाइन जारी किया। आर.पी.वी.टी. समन्वयक प्रो. ए.पी. सिंह ने बताया कि आर.पी.वी.टी. में शाहपुरा (जयपुर) के राकेश चौधरी ने 676 में से 509 अंक एवं सांचौर (जालौर) के प्रवीण कुमार ने 509 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया। मेरिट सूची में करौली के अरविन्द प्रजापत ने 496 अंक, नदबई (भरतपुर) के मनोज कुमार ने 494 अंक और बज्जु (बीकानेर) की नेहा में 489 अंक प्राप्त कर क्रमशः द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान हासिल किया। बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. स्नातक के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु 11 सितम्बर 2022 को प्री-वेटरनरी टेस्ट का आयोजन किया गया था। समन्वयक प्रो. ए.पी. सिंह ने बताया कि प्रवेश के लिए काऊंसलिंग की तिथि की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी। प्रत्येक अभ्यर्थी को काऊंसलिंग के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। इस अवस...
Recent posts

उत्तर भारत में राहत भरी खबर: हरियाणा की लुवास यूनिवर्सिटी को मिली लम्पी स्किन रोग के सैंपल जांच करने की अनुमति

29-08-2022 पशु चिकित्सा न्यूज़ मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार के पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने प्रदेश भर में लम्पी स्किन डिजीज महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सैंपल की टेस्टिंग की अनुमति लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय हिसार को प्रदान कर दी है । गौरतलब है कि अभी लम्पी स्किन डिजीज की जांच के लिए सैंपल को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय उच्च रोग पशु रोग संस्थान, भोपाल प्रयोगशाला(आई.सी.ए.आर.-निषाद) में भेजे जाते थे जिसकी रिपोर्ट आने में 2-3 दिन का समय लगता था। लम्पी स्किन रोग के लिए परीक्षण सुविधाओं के विकेन्द्रीकरण की अवधारणा के साथ भारत सरकार ने लुवास को यह मंजूरी दी है ।  लुवास कुलपति प्रो डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने लुवास को भारत सरकार द्वारा इस अनुमति प्रदान करने पर आभार प्रकट किया और कहा कि जिस प्रकार से यह रोग दिन-प्रतिदिन गोवंशों में फैल रहा है इसकी तुरंत रोकथाम जरूरी है जो कि इस जांच केंद्र के स्थापित होने से शीघ्र हो सकेगी। भारत सरकार के इस निर्देश से इस महामारी के प्रकोप को न सिर्फ हरियाणा प्रदेश बल्कि आसपास के साथ लग...

कोविड -19 की तरह एलएसडी बीमारी को भी नियंत्रित करने के लिए मिशन मोड पर काम कर रही सरकार: मुख्यमंत्री, हरियाणा

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राज्य के पशुपालकों से अपील करते हुए कहा कि लंपी स्किन बीमारी (एलएसडी) से घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस बीमारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री आज आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। मनुष्यों में एलएसडी वायरस के संक्रमण के संबंध में अफवाहों को स्पष्ट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुपालकों को इस बीमारी से डरना नहीं चाहिए, क्योंकि यह बीमारी मनुष्यों में नहीं फैलती है। इसलिए बीमार पशुओं की देखभाल करने वाले पशुपालकों के लिए डरने की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की तरह हरियाणा एलएसडी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए मिशन मोड पर काम कर रही है। एलएसडी के नियंत्रण के लिए हर स्तर पर वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। अब तक 2,45,249 गौवंश को इस रोग से बचाव के लिए गोट पोक्स टीका लगाया जा चुका है। इसके प्रभावी नियंत्रण के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें की जा रही हैं।   अधिकतम टीकााकरण सुनिश्चिचत करने के लिए व्यापक अभियायन शुरू म...

25-08-2022: लुवास द्वारा गोवंशो को लम्पी बीमारी से बचाने के लिए गोशालाओं में टीकाकरण की शुरूआत|

हिसार 25 अगस्त 2022 पशु चिकित्सा न्यूज़  लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा गोवंशो को लम्पी बीमारी से बचाने के लिए गोशालाओं में टीकाकरण की आज वीरवार से शुरूआत कर दी| टीकाकरण अभियान की शुरुआत कमलगिरी गोशाला कुलेरी एवं श्री वैष्णव अग्रसेन गोशाला अग्रोहा से की गई| पहले चरण में कुलेरी गोशाला में 286 व अग्रोहा गोशाला में 259 गोवंश का टीकाकरण किया गया|  टीकाकरण के साथ साथ, गोशालाओं के स्टाफ मेम्बर व आसपास के पशुपालकों को लम्पी चरम रोग से बचाव के लिए जागरूक किया गया| टीमों का नेतृत्व डॉ. विशाल शर्मा एवं डॉ. सतबीर शर्मा द्वारा किया गया| शुक्रवार के लिए डाटा, शाहपुर, कनोह, साबरवास, सिवानी बोलान, लान्धड़ी, खासा महाजन एवं चिकनवास गाँवों की गोशालाओं का चयन किया गया है जिसके लिए 11 टीमों का गठन कर दिया गया है|

लंपी स्कीन रोग से बचाव के लिए सावधानियां बरतकर अपने पशुओं को सुरक्षित रखा जा सकता है: डॉ प्रेम सिंह

अम्बाला, 24 अगस्त पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा0 प्रेम सिंह ने बताया कि लंपी स्कीन यह वायरस जनहित रोग मुख्यत: गौवंश में पाया जाता है तथा भैंसों में यह रोग न के बराबर है। यह वायरस गर्म व नम मौसम में मक्खी, मच्छर व चीचड़ आदि काटने से फैलता है। उन्होंने पशुपालकों से आग्रह किया कि लंपी स्कीन रोग से बचाव के लिए निम्र सावधानियां बरतकर अपने पशुओं को सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि स्वस्थ पशुओं को विभाग द्वारा उनके घर द्वार पर जाकर निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। पशुपालक पशुओ के बाडे को सुखा व साफ रखें। नियमित रूप से मक्खी व मच्छर रोधी दवाईयों का प्रयोग करें। बीमार पशु के घावों को नियमित रूप से लाल दवाई व फिटकरी से सफाई करें। बीमार पशु से उत्पादित दूध का सेवन उबालकर करना चाहिए। बीमार पशु के सम्पर्क में आने पर अपने हाथों को साबुन से अच्छी प्रकार से धोएं, संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए पशुओं का आवागमन बंद करें, जैसे जोहड, होदी, मेलों आदि में लेकर न जाएं। उन्होने यह भी बताया कि यद्यपि इस रोग के कारण पशु में मृत्यु दर एक प्रतिशत से भी कम है, फिर भी एहतियात के तौ...

Dr Avijit Mitra ,CIRC Meerut is new Animal Husbandry Commissioner

Dr Avijit Mitra , CIRC Meerut   is selected as Animal Husbandry Commissioner of Government of India

जिले में पशुओं को लंपी स्किन रोग से बचाने के लिए 70 टीमें गठित : उपनिदेशक गौशालाओं में अभी तक 8400 वैक्सीन की दी जा चुकी है खुराक

हिसार, 23 अगस्त। पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने जिले में पशुओं को लंपी स्किन रोग से बचाने के लिए 70 टीमें गठित की हैं। गठित टीमों द्वारा एक सप्ताह के दौरान जिले के सभी पशुओं को वैक्सीन लगा दी जाएगी। यह जानकारी देते हुए विभाग के उपनिदेशक श्री भगवान ने बताया कि लंपी स्कीन बीमारी से बचाव हेतु विभिन्न गौशालाओं आदमपुर, बालसमंद, मोहबतपुर, सीसवाल, नारनौंद तथा उकलाना में 8400 वैक्सीन अभी तक लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग एक लाख 6 हजार गाय/बैल हैं, जिनमें 51 हजार गाय विभिन्न गौशालाओं में हैं। गौशालाओं में लुवास द्वारा गठित की गई टीमों द्वारा वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि जिले में विभाग के 86 अस्पताल व 140 डिस्पेंसरियां हैं। लंपी स्किन रोग के बचाव हेतू गठित की गई प्रत्येक टीम में 5 कर्मचारियों को शामिल किया गया है जिनमें, एक वीएस, एक वीएलडीए तथा शेष स्टाफ के सदस्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को सायं तक एक लाख 10 हजार वैक्सीन जहाजपुल के साथ सेंट्रल स्टोर में पहुंच जाएगी। बुधवार से विभाग द्वारा गठित टीमों के कर्मचारी पशुओं को वैक्सीन लगान...