Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2022

विश्व दुग्ध दिवस के अवसर पर लुवास करेगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

1 जून विश्व दुग्ध दिवस के उपलक्ष में लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय हिसार के डेयरी साइंस कॉलेज द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मंगलवार 31 मई को डेयरी साइंस कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके विषय थे महिला सशक्तिकरण एवं डेयरी, डेयरी के क्षेत्र में युवाओं के लिए उद्यमिता के अवसर, डेयरी क्षेत्र में स्थिरता व आर्थिक विकास और आजीविका सृजन में डेयरी की भूमिका । विश्व दुग्ध दिवस के विषय में जानकारी देते हुए अधिष्ठाता डेयरी साइंस कॉलेज एवं अनुसंधान निदेशक डॉ. नरेश जिंदल ने बताया कि समाज में जागरूकता फ़ैलाने के लिए इन कार्यक्रमों को आयोजन किया जा रहा है।   आज आयोजित प्रतियोगताओं में हिसार शहर के स्कूलों के विद्यार्थियों व लुवास विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों नें बढ़- चढ़ कर भाग लिया। जिनका उत्साह देखते ही बनता था, वहीं आयोजित भाषण प्रतियोगिता में उपस्थित आर्मी पब्लिक स्कूल की कक्षा पांचवी की छात्रा आद्या के भाषण को सभी ने बहुत सहाराया क्योकिं वे सभी वक्ताओं में सबसे ...

मुँहखुर एवं गलघोटू बीमारी जागरूकता अभियान

विस्तार शिक्षा निदेशालय, लुवास एवं पशुपालन विभाग, हरियाणा ने संयुक्त रूप से राजकीय पशु चिकित्सा अस्पताल बालक में मुँहखुर एवं गलघोटू बीमारी जागरूकता अभियान के तहत टीकाकरण जागरूकता कैंप का आयोजन किया। कैंप का आयोजन डॉ. धर्मबीर सिंह दहिया (विस्तार शिक्षा निदेशक), डाॅ. श्री भगवान बिश्नोई (डी.डी. हिसार) एवं  डॉ. ओम प्रकाश ग्रोह (एस.डी.ओ. बरवाला) के दिशा निर्देशन में किया गया। कैंप के दौरान विशेषज्ञों ने बताया कि मुँहखुर एवं गलघोटू पशुओं में अत्यधिक तेजी से फैलने वाले रोग हंै जो पशुपालकों को आर्थिक और सामाजिक रूप से प्रभावित करते हैं। मुँहखुर एक विषाणु जनित रोग है जो फटे खुर वाले पशुओं गाय, भैंस, भेड़-बकरी व सुअर को प्रभावित करता है। गलघोंटू एक जीवाणु जनित रोग है जो मुख्य रूप से गाय-भैंस में होता है। पिछले कुछ सालों से हरियाणा में मुँहखुर के साथ-साथ गलघोटू का प्रकोप भी देखा गया है जिनसे पशुपालकों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से काफी नुकसान हुआ है। संक्रमण फैलने का मुख्य कारण रोगी पशु से सीधा संपर्क, संक्रमित चारा, पानी तथा रोगी पशु की देखभाल करने वाले व्यक्ति के कपड़े, जूतों ...

लुवास कुलपति ने ने डॉ सुरेश मित्तल संग किया लुवास के नए कैंपस का निरीक्षण

लुवास के कुलपति डॉ विनोद कुमार वर्मा ने डॉ सुरेश कुमार मित्तल सहित लुवास के नए कैंपस का दौरा किया। डॉ सुरेश मित्तल अमेरिका की परड्यू विश्वविद्यालय के अत्यंत सम्मानित वैज्ञानिक हैं, तथा इस समय कोरोना की नई वैक्सीन बनाने के लिए महत्वपूर्ण रिसर्च कर रहे हैं । डॉ. मित्तल विभिन्न जूनोटिक बीमारियों पर  पिछले 35 सालों से कई अनुसंधान परियोजनायें पर  काम कर चुके हैं, तथा अनेक अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान पत्रिकाओं में प्रकाशित उनके कार्य की प्रशंसा की गई है। डॉ मित्तल लुवास में आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ वेटरनरी माइक्रो बायोलॉजिस्ट इम्यूनोलॉजिस्ट और संक्रमण विशेषज्ञों की 34 वी कार्यशाला में मुख्य वक्ता के तौर पर आए हुए हैं । लुवास के कुलपति डॉ. वर्मा ने उन्हें बताया कि प्रशासनिक भवन, रोड नेटवर्क, डेयरी साइंस कॉलेज का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। लुवास के नए कैंपस में बनी हुई अंतरराष्ट्रीय सत्र की भ्रूण स्थानांतरण तकनीक प्रयोगशाला के निरीक्षण के दौरान कुलपति डॉ. वर्मा ने बताया कि राज्य में गरीब किसान कम दूध देने वाली गायों को पाल रहे हैं। इस तकनीक से वे अपने पशु/झुंड को उच्च दूध द...

लुवास में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन

लाला लाजपत राय पशु-चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय हिसार में 28 मई को वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच आयोजित किया गया इस अवसर पर अर्जुन अवॉर्डी (इंटरनेशनल बॉक्सर) श्री मनदीप जांगड़ा  उपस्थित रहे। वॉलीबॉल मैच का फाइनल लुवास फैकल्टी व 3rd ईयर के मध्य खेला गया । इस मुकाबले में दोनों टीम के बीच कड़ी टक्कर हुई जिसमें 3rd ईयर ने बाजी मार कर ट्रॉफी को अपने नाम किया।  छात्र कल्याण निदेशक लुवास डॉ. डी.एस. दलाल ने श्री मनदीप जांगड़ा का इस उपलक्ष्य पर पहुंचने के लिए धन्यवाद दिया तथा खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि गिनवाते हुए उनसे प्रेरणा लेने तथा खेल भावना को अपने अंदर जागृत रखने की अपील की। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर श्री मनदीप जांगड़ा ने खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल में हार हो या जीत दोनो ही अवस्था में खिलाड़ी को अपना मनोबल ऊंचा रखना चाहिए तथा सदैव आगे बढ़ते रहना चाहिए। कुलपति लुवास डॉ विनोद कुमार वर्मा जी ने दोनो टीम को बधाई दी तथा स्टूडेंट्स को खेल कूद में बढ़-चढ़ कर हिसा लेने को प्रोत्साहित किया । लुवास स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ सतबीर शर्मा जी के निर्देशन ...

28-05-2022: लुवास में दो दिवसीय कार्यशाला का समापन

  28 मई शनिवार को लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय में इंडियन एसोसिएशन ऑफ वेटरनरी माइक्रोबायोलॉजिस्ट, इम्यूनोलॉजिस्ट और संक्रामक रोगों की 34 वीं राष्ट्रीय कार्यशाला का समापन किया गया।   इस कार्यशाला का मुख्य विषय ‘पशु एवं पोल्ट्री के स्वास्थ्य में सुधार के लिए वर्तमान में किये जा रहे वैक्सीन के प्रयोग’ पर था ।इस कार्यशाला में देश से 224 वैज्ञानिकों एवं शोध छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में अलग- अलग सत्रों में अलग- अलग विषयों पर 6 सत्र आयोजित किये गये जिसमें हर सत्र से 3 ओरल प्रेजेंटेशन के प्रतिभागियों एवं 3 पोस्टर के प्रतिभागियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य समापन समारोह आज दोपहर बाद पशुचिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में  आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष पशु सूक्षमजीव विज्ञान, लुवास डॉ. एन के कक्कड़, सोसाइटी के पैटर्न डॉ. पी.के. उप्पल, उप प्रधान एवं ऐ.डी. जी. (पशु स्वास्थ्य) ICAR  डॉ. अशोक कुमार, अनुसंधान निदेशक, लुवास डॉ नरेश जिंदल, आयुक्त भारत सरकार डॉ. प्रवीण मलिक, प्रधान वैज्ञानिक, भार...

27 मई शुक्रवार को लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय में 34 वी राष्ट्रीय कार्यशाला की शुरुआत हुई |

27 मई शुक्रवार को लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय  में इंडियन एसोसिएशन ऑफ वेटरनरी माइक्रोबायोलॉजिस्ट, इम्यूनोलॉजिस्ट और संक्रामक रोगों की 34 वी राष्ट्रीय कार्यशाला की शुरुआत हुई | इस अवसर पर कुलपति लुवास डॉ. विनोद कुमार वर्मा मुख्य अतिथि  एवं  कुलपति  हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय डॉ. बी.आर. कम्बोज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे | कार्यशाला के आरम्भ में वरिष्ठ वैज्ञानिक एवम डॉ. राजेश छाबड़ा द्वारा दोनों कुलपतियों, पूर्व कुलपति डॉ. गया प्रसाद एवं आंगतुकों का कार्यशाला में स्वागत किया | इस अवसर पर माननीय अतिथियों द्वारा सेमिनार पर प्रकाशित की गई पुस्तक का विमोचन भी किया गया | इस अवसर पर पूर्व कुलपति डॉ. गया प्रसाद को पी.जी. पाण्डेय मेमोरियल अवार्ड दिया गया | डॉ. गया प्रसाद कुलपति के साथ- साथ आई.वी.आर.आई. के निदेशक, ऐ.डी.जी. ( एनिमल हेल्थ) आई.सी.ए.आर. भी रह चुके है | प्रोफेसर डी.के. शर्मा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया |  वर्ष 2021 के लिए डॉ. हरी मोहन सक्सेना एवं 2022 के लिए डॉ. नरेश कक्कड़ एवं डॉ. एस. एस. पाटिल...

21-05-2022: लुवास में पशु उत्पादन बढ़ाने के लिए कार्यशाला का आयोजन

लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय में पशु उत्पादन बढ़ाने एवं पशु नस्ल सुधार में भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीक एवं हरे-चारे की पूर्ति के लिए साइलेज बनाने पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला का आयोजन लुवास पशुपालन एवं डेयरी विभाग हरियाणा एवं पशुधन विकास बोर्ड द्वारा संयुक्त रूप से किया गया  । इसमें प्रदेश के सभी पशु-चिकित्सकों, प्रगतिशील किसानों तथा लुवास के प्राध्यापकों ने भाग लिया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि  कृषि एवं पशुपालन तथा कानून मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल, हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड चैयरमैन एवं विधायक पूंडरी श्री रणधीर सिंह गोलान, पशुपालन विभाग सचिव एवं कमिश्नर श्री पंकज अग्रवाल, एच.ए.यू कुलपति डॉ. बी.आर. कम्बोज एवं लुवास कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा,  हरियाणा गो सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग, विधायक बरवाला श्री जोगी राम सिहाग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । कार्यशाला में लगभग 2 हजार प्रतिभागियों ने भाग लिया। लुवास के अनुसंधान निदेशक एवं डीन डेयरी साइंस कॉलेज डॉ. नरेश जिंदल ने सभी विशिष्ट अतिथियों एवं किस...

लुवास में 20 मई- आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ

आज लुवास में आंतकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर कुलपति कार्यालय में कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा एवं सभी अधिकारीयों ने आतंकवाद विरोधी शपथ ली इस अवसर पर अनुसंधान निदेशक डॉ. नरेश जिंदल, कुलसचिव एवं अधिष्ठाता पशुचिकित्सा महाविद्यालय डॉ. गुलशन नारंग, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. डी.एस. दलाल, विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. धर्मबीर सिंह दहिया, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर डॉ. मनोज रोज, आई.पी.वी.एस. निदेशक डॉ. ए. एस. यादव, एच.आर.एम. निदेशक डॉ. एस.एस. ढाका, जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. अशोक मलिक सोशल मीडिया इंचार्ज डॉ नीलेश सिंधु उपस्थित रहे। इस अवसर पर बोलते हुए कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने कहा कि आतंकवाद केवल भारत वर्ष के लिए ही नही संपूर्ण मानवता के लिए खतरा है। हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। इतिहास गवाह है कि विश्व में बड़े- बड़े युद्ध हुए परन्तु सभी का समाधान बातचीत से ही निकला है । आज आंतकवाद विरोधी दिवस पर विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, प्राध्यापक, गैर शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र समाज में शांति, सदभाव एवं मानव जीवन के मूल्यों को खतरा पहुचाने वाली ताकतों के विरोध लड़ने की शपथ लेते है । इस अवसर पर ...

राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालयों को वित्तीय सहायता की जगह बजट को लोन के रूप में देने का होगा डटकर विरोध

हरियाणा यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन के आह्वान पर राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालयों को बजट अनुदान की जगह लोन के रूप में देने के विरोध में आज विश्वविद्यालय परिसर में लुवास प्राध्यापक संघ ने धरना दिया इसके बाद एसोसिएशन ने कुलपति महोदय डॉ. विनोद कुमार वर्मा को ज्ञापन सौपा |  हरियाणा सरकार द्वारा लुवास को वित्तीय सहायता की जगह बजट को लोन के रूप में देने का निर्णय गरीब एवं ग्रामीण छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित करने की साजिश है यह सरकारी विश्वविद्यालयों को प्राइवेट हाथों में देने के लिए किया जा रहा है । वहीं विश्वविद्यालय में शिक्षकों एवं गैर शिक्षकों की नौकरियों पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है क्योकिं विश्वविद्यालय यह ऋण चुकाने में सक्षम नही है । सेक्रेटरी लुवास्ता ने बताया कि अगर सरकार बात नही मानती तो विरोध कार्यक्रम राज्य स्तरीय होगा एवं इसकी आगामी रूपरेखा तैयार करने के लिए हरियाणा के सभी विश्वविद्यालयों की बैठक आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष डॉ इंदु, सचिव डॉ अमित पूनिया, डॉ मान सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. सुमित महाजन डॉ. राजेश कुमार, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. सतीश जांगड़ा, डॉ....

लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुचिकित्सा विश्वविद्यालय (लुवास) में वार्षिक स्फूर्ति-2022 खेल महोत्सव का आयोजन

लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुचिकित्सा विश्वविद्यालय (लुवास) में 2 मई से वार्षिक स्फूर्ति-2022 खेल महोत्सव का आयोजन गिरी सेंटर में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन में किया गया। वार्षिक महोत्सव के अंतिम दिन विश्वविद्यालय के कुलसचिव व पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ गुलशन नारंग एवं छात्र कल्याण निदेशक डॉ. डी. एस. दलाल कार्यक्रम के समापन समारोह में उपस्थित रहे। विद्यार्थियों द्वारा इस खेल महोत्सव का आयोजन छात्र कल्याण निदेशक डॉ. डी.एस. दलाल की अगुवाई में किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खेल महोत्सव का शुभारम्भ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस महोत्सव में खेल के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के संगीत, नृत्य व चुटकलों से विद्यार्थियों ने दर्शकों का मनोरंजन कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. डी.एस. दलाल ने बताया कि वार्षिक महोत्सव स्फूर्ति-2022 में विभिन्न खेलों जैसे टेबल टेनिस, शतरंज, पंजा लड़ाओ आदि का आयोजन किया गया। टेबल टेनिस में स्नातक पशुचिकित्सा विज्ञान के चतुर्थ वर्ष के विद्यार...